20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी ने कैमियो से किया इनकार

सनी ने कैमियो से किया इनकारएक्ट्रेस सनी लियोन ने करण जौहर के निर्देशन में बननेवाली अगली फिल्म ‘एे दिल है मुश्किल’ में नजर आने संबंधी खबरों का खंडन किया है. खबरों में बताया गया था कि रणबीर कपूर, एेश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की लीड रोलवाली इस फिल्म में सनी एक खास भूमिका में […]

सनी ने कैमियो से किया इनकारएक्ट्रेस सनी लियोन ने करण जौहर के निर्देशन में बननेवाली अगली फिल्म ‘एे दिल है मुश्किल’ में नजर आने संबंधी खबरों का खंडन किया है. खबरों में बताया गया था कि रणबीर कपूर, एेश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की लीड रोलवाली इस फिल्म में सनी एक खास भूमिका में नजर आनेवाली हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह रोमांटिक फिल्म में नजर आने जा रही हैं, सनी ने बताया, यह सही नहीं है. लोगों को अफवाह फैलानेवाली खबरें बनाना पसंद है. मुझ पर यकीन करें. यदि मैं कुछ कर रही होती हूं तो मैं उसे हमेशा ट्वीट करती हूं. मैं क्या करने जा रही हूं, उसके बारे में मैं हमेशा सबको बताती हूं. हम लोग इस बारे में बहुत खुलापन रखते हैं. इस साल फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आयीं सनी लियोन ने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि सोहेल खान की अगली फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने के लिए उन्होंने संपर्क किया था. उन्होंने कहा, नहीं, यह सही नहीं है. मैंने इसके लिए. संपर्क नहीं किया है. बहरहाल, एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस की आनेवाली एक फिल्म में सुपरवुमैन की भूमिका निभाने जा रही हैं. सनी की अगली फिल्म ‘मस्तीजादे’ आनेवाली है जो अगले साल 29 जनवरी को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें