शिंदे की फल्मि में शाहरुख का गेस्ट एपीयरेंस

शिंदे की फिल्म में शाहरुख का गेस्ट एपीयरेंसअभिनेता शाहरूख खान निर्देशक गौरी शिंदे की अगली फिल्म में अतिथि भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि पहले इसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख के होने की अटकलें थीं, लेकिन अटकलों से उलट वह फिल्म में अतिथि भूमिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

शिंदे की फिल्म में शाहरुख का गेस्ट एपीयरेंसअभिनेता शाहरूख खान निर्देशक गौरी शिंदे की अगली फिल्म में अतिथि भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि पहले इसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख के होने की अटकलें थीं, लेकिन अटकलों से उलट वह फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. सूत्र ने बताया कि फिल्म महिला केंद्रित है, जिसमें तीन मुख्य पुरुष किरदार होंगे. उन्होंने कहा, फिल्म का एक पुरूष किरदार दक्षिण से है. प्रमुख अभिनेताओं के नामों पर विचार किया जा रहा है. फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से बनायी जा रही है. इंगलिश विंगलिश (2012) की सफलता के बाद गौरी शिंदे की यह दूसरी फिल्म होगी.

Next Article

Exit mobile version