22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेंगे 64 ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन, छह को मिला लाइसेंस

राज्यभर में 2024 के अंत तक 64 ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर काम करने लगेंगे. जहां कॉमर्शियल गाड़ियों की जांच की जायेगी.

काॅमर्शियल गाड़ियों की होगी 38 तरह की जांच, जिनमें 17 होंगे ऑटोमैटिक संवाददाता, पटना राज्यभर में 2024 के अंत तक 64 ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर काम करने लगेंगे. जहां कॉमर्शियल गाड़ियों की जांच की जायेगी. परिवहन विभाग के मुताबिक फिलहाल भागलपुर, दरभंगा एवं पटना में छह स्टेशन को लाइसेंस दिया गया है. जहां अगले माह से टेस्टिंग शुरू होगी. यहां गाड़ियों की 38 तरह से जांच होगी, जिनमें 17 ऑटोमैटिक तरीके से होगी. बाकी मैन्युअल जांच होगी. जांच रिपोर्ट सही आने पर ही टेस्टिंग स्टेशन से गाड़ियों को फिटनेस मिलेगा. केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा के तहत सभी राज्यों को एटीएस बनाने का निर्देश दिया है, ताकि कॉमर्शियल गाड़ियों की जांच में कोताही नहीं हो. हाल के वर्षों में पाया गया है कि गाड़ियों के फिटनेस जांच के बाद भी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. जांच में रिपोर्ट आती है कि गाड़ी फिट नहीं थी. इस कारण से दुर्घटना हो गयी है. बिहार में भी गाड़ियों को फिटनेस देने में बड़ा खेल होता है. फिटनेस देने का काम एमवीआइ का है, जो गाड़ी जांच के दौरान गाड़ी को दूर से देखते हैं और कई एमवीआइ, तो गाड़ियों को देखते तक नहीं थे, लेकिन एटीएस के शुरू होने से गाड़ियों की जांच पूरी तरह से कंप्यूटराइज हो जायेगी और सही गाड़ियों को ही फिटनेस मिलेगा. फिटनेस सेंटर पर रहेंगे इंजीनियर : नियमानुसार एक स्टेशन को कम से कम दो एकड़ में बनाना है, जिसमें तकनीकी रूप से दक्ष 18 से अधिक कर्मी को रखा जायेगा. इस स्टेशन पर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, आइटीआइ, एमबीए के पास छात्रों को रखा जायेगा. स्टेशन पर गाड़ियों की टेस्टिंग होने के बाद स्टेशन मैनेजर यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किये छात्रों का हस्ताक्षर रहेगा. और उनके माध्यम से सर्टिफिकेट बनेगा. इन बिंदुओं पर होगी जांच: गाड़ी टेस्टिंग के दौरान गाड़ी में हवा, हार्न, टायर, ब्रेक, कल्च, एक्शल, स्टेरिंग, लाइट, बॉडी, स्पीड मीटर जैसी हर छोटी से छोटी उपकरणों की जांच होगी और सर्टिफिकेट पर उसका पूरा ब्योरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें