प्रतिनिधि, फतुहा
दनियावां प्रखंड के उत्सव हॉल में मिशन स्वावलंबन उत्सव का आयोजन प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई दनियावां ने किया. उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार सासमल एवं संकुल संघ की पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत क्रमिक विकास के नौ संकेतकों को प्राप्त कर चुकी 64 निर्धन परिवार की लाभार्थी जीविका दीदियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी सुधा देवी ने बताया कि उन्होंने इस योजना के तहत शृंगार का दुकान खोला था. इस दुकान से जब लाभ होने लगा तो वह और उनके पति ने मिलकर फिनायल, एसिड एवं साफ सफाई में प्रयोग में लाए जाने वाली सामग्रियों का निर्माण करना घर पर ही शुरु किया. इन सामग्रियों की सप्लाइ दीदी द्वारा अस्पताल, स्कूल तथा अन्य स्थानों पर किया जाता है. दोनों व्यवसायों से दीदी महीने में औसतन 15 से 18 हजार की आमदनी कर रही हैं. कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि दीदियों के आगे बढ़ने की लगन ही है जो आज हम उनके ग्रेजुएट होने की खुशी में स्वावलंबन उत्सव मना रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जिला से प्रबंधक सुरभि, एसजेवाई जिला नोडल वैशाली, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है