मैया आकर संभालो थारा परिवार है….

मैया आकर संभालो थारा परिवार है….फ्लैग: मंगसीर वंदी नवमी महोत्सव का दूसरा दिन, हुआ दादीजी का विशेष शृंगार संवाददाता, पटना मंगसीर वंदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन बैंक रोड स्थित शक्ति धाम सेवा न्यास में दादीजी की विशेष मंगल आरती व पूजा-अर्चना की गयी. पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सज कर आयी महिलाओं ने आरती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:33 PM

मैया आकर संभालो थारा परिवार है….फ्लैग: मंगसीर वंदी नवमी महोत्सव का दूसरा दिन, हुआ दादीजी का विशेष शृंगार संवाददाता, पटना मंगसीर वंदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन बैंक रोड स्थित शक्ति धाम सेवा न्यास में दादीजी की विशेष मंगल आरती व पूजा-अर्चना की गयी. पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सज कर आयी महिलाओं ने आरती की और दादीजी का विशेष शृंगार किया. विशेष मंगल आरती को लेकर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में भक्त श्री दादीजी मंदिर परिसर में इकट्ठा होने लगे. सभी भक्तों ने मंगल आरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद श्री दादीजी को चढ़ाया तथा प्रसाद वितरण किया. महिलाएं व पुरुषों ने कतार में लग कर मंगल आरती की. आरती के बाद दादीजी की पूजा-अर्चना करने के लिए स्वास्तिक बना कर रोली, मेहंदी, चावल, पेड़ा, चुनरी के साथ बहुत सारे शृंगार के सामान दादीजी को चढ़ाया. शाम को विशेष भजन कीर्तन : शाम को छह बजे श्री दादीजी का विशेष भजन-कीर्तन शक्तिधाम महिला मंडल व श्री श्याम मंडल की ओर से किये गये. महिलाएं ‘थे ही म्हारी कुलदेवी थारो आधार है, मैया आकर संभालो थारा परिवार है….’, ‘ मेहंदी रचो थारे हाथां में, घुल रहयो काजल आंख्या में, चुनरी को रंग सुरंग, मां राणी सती-मां राणी सती.. ‘ गीत गा रही थीं. उनके भजनों की गूंज से पूरा परिसर गूंजायमान हो रहा था.कई लोग हुए आयोजन में शामिल आयोजन को सफल बनाने में कई लोगों ने योगदान किया. इनमें अमर कुमार अग्रवाल, रोशन सर्राफ, ओम प्रकाश पोद्दार, रमेश कुमार मोदी, राम अवतार अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, युगल किशोर चौधरी आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version