28 दिसंबर तक सीटीइटी के लिए आवेदन
28 दिसंबर तक सीटीइटी के लिए अावेदनपटना. सेंट्रल टीचर इजिबिलिटी टेस्ट (सीटीइटी) के लिए आवेदन की तिथि 28 दिसंबर तक है. टेस्ट 21 फरवरी को होगा. सीबीएसइ ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इस बार ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. जेनरल अभ्यर्थी को फीस के तौर पर 600 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, […]
28 दिसंबर तक सीटीइटी के लिए अावेदनपटना. सेंट्रल टीचर इजिबिलिटी टेस्ट (सीटीइटी) के लिए आवेदन की तिथि 28 दिसंबर तक है. टेस्ट 21 फरवरी को होगा. सीबीएसइ ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इस बार ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. जेनरल अभ्यर्थी को फीस के तौर पर 600 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी और डिसएबल अभ्यर्थी को 300 रुपया फीस के तौर पर देने होंगे. ज्ञात हो के सीटीइटी की परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहले पेपर में क्लास वन से 5वीं तक और सेकेंड पेपर में क्लास 6ठीं से लेकर 8वीं तक के लिए अभ्यर्थी शामिल होंगे.