एटीएम निकासी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा, वज्ञिापन

एटीएम निकासी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा, विज्ञापन संवाददाता, पटना फुलवारीशरीफ के ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) शाखा के एटीएम से निकासी मामले में बैंक ने संबंधित वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. बैंक प्रबंधन ने बताया कि कोमल रानी नामक एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि एटीएम से पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:23 PM

एटीएम निकासी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा, विज्ञापन संवाददाता, पटना फुलवारीशरीफ के ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) शाखा के एटीएम से निकासी मामले में बैंक ने संबंधित वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. बैंक प्रबंधन ने बताया कि कोमल रानी नामक एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि एटीएम से पैसे की निकासी के दौरान किसी व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड कोमल रानी को दे दिया. इसके बाद उक्त ब्यक्ति ने किसी अन्य बैंक के एटीएम से कोमल रानी के खाते से एक लाख से ज्यादा रूपये निकाल लिये. उक्त एफआईआर मे कोमल रानी ने अफजल अंसारी का नाम लिया है तथा पुलिस से उक्त मामले मे शिकायत दर्ज भी की है. बैंक ने कहा कि ओबीसी के एटीएम से पैसे की निकासी कोमल रानी ने की थी अत: बैंक ने उक्त निकासी का सीसीटीवी फुटेज उक्त थाना को दे दिया है. अवैध निकासी अन्य बैंक के एटीएम से की गयी थी इसकी सूचना भी बैंक द्वारा थाना को दे दी गयी है. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B

Next Article

Exit mobile version