सोनपुर मेले में स्किल डेवलपमेंट का भी हो रहा काम

सोनपुर मेले में स्किल डेवलपमेंट का भी हो रहा कामशॉर्ट टर्म कोर्स कर रहे युवक-युवतियांनोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- कौशल विकास की प्रदर्शनी में ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण लेती युवतियां संवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले को जहां धर्म-कर्म, संस्कृति व परंपरा के नजरिये से देखा जाता है. वहीं, अब उसे रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 10:12 PM

सोनपुर मेले में स्किल डेवलपमेंट का भी हो रहा कामशॉर्ट टर्म कोर्स कर रहे युवक-युवतियांनोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- कौशल विकास की प्रदर्शनी में ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण लेती युवतियां संवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले को जहां धर्म-कर्म, संस्कृति व परंपरा के नजरिये से देखा जाता है. वहीं, अब उसे रोजगार से जोड़ कर भी देखा जायेगा. यह प्रयोग किया है सारण के सांसद व केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने. उन्होंने मेले को ह्यूमन रिसोर्स के समागम स्थल के रूप में देखते हुए उसे स्किल डेवलपमेंट का स्पॉट बनाने के अभिनव सोच को सरजमीं पर उतारा है. चूंकि मेला मात्र एक माह के लिए ही आयोजित होता है, अत: इस अल्प अवधि में कौशल विकास के शॉर्ट टर्म कोर्स में युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम यहां शुरू किया गया है, ताकि मेला समाप्त होते-होते वे रोजगार पाने लायक गुणों से लैस हो सकें. आठ ट्रेडों में चल रहा है प्रशिक्षणमेला परिसर में मंत्रालय की ओर से कौशल विकास केंद्र का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. कुल आठ ट्रेडों में लगभग तीन सौ युवक -युवतियां यहां प्रशिक्षण पा रहे हैं. शनिवार को स्वयं मंत्री श्री रूडी इसका मुआयना करेंगे. उनके आगमन पर जहां कुछ अन्य नये ट्रेडों की शुरुआत होगी, वहीं ट्रेंड युवक-युवतियों को स्वरोजगार या विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट से लेकर आगे के कार्यक्रम को नियमित करने की संभावना व योजना पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version