विधानसभा में एक साथ दिखे राबड़ी व उनके दोनों बेटे

विधानसभा में एक साथ दिखे राबड़ी व उनके दोनों बेटेपटना. बिहार विधानसभा में यह पहला मौका था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के तीन सदस्य सदन में एक साथ दिखाई दिये. राजद विधानमंडल दल की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 11:02 PM

विधानसभा में एक साथ दिखे राबड़ी व उनके दोनों बेटेपटना. बिहार विधानसभा में यह पहला मौका था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के तीन सदस्य सदन में एक साथ दिखाई दिये. राजद विधानमंडल दल की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा में नजर आये. लालू प्रसाद के परिवार का यह पहला मौका था, जब उनके परिवार के दो सदस्य विधानसभा व एक विधान परिषद् के सदस्य हैं. पिछली विधानसभा में भी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के परिवार से तीन सदस्य विधानमंडल में थे. उनके दो बेटे अजय प्रताप व सुमित सिंह विधायक थे, जबकि खुद नरेंद्र सिंह विधान परिषद् के सदस्य. इस बार चुनाव में उनके दोनों बेटे हार गये हैं. बिहार विधान मंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल रामनाथ कोविंद के संबोधन से पहले राबड़ी देवी विधानसभा में पहुंचीं. वे मुख्यमंत्री के पीछे वाली कतार में बैठ गयीं, जबकि उनके दोनों बेटे पहले से ही मुख्यमंत्री के बगल में बैठे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिभाषण से पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को राज्यपाल के अभिभाषण की प्रक्रिया समझा रहे थे. उन्होंने सदन की कार्यवाही को लेकर अपने अनुभव के आधार पर कई जानकारियां भी तेजस्वी यादव को दी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उत्सुकता से सारी बातें सुन रहे थे और मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछ रहे थे. इसके बाद सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. कई मौकों पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपा कर सराहना की, वहीं विपक्ष शांत होकर अभिभाषण सुनता रहा. अभिभाषण के बाद राज्यपाल के सदन से निकलने के बाद भाजपा विधान पार्षद किरण घई व विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्रियों की सीट के पास जाकर मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version