ईख की दर 500 रुपये प्रति क्विंटल नर्धिारित करने की मांग
ईख की दर 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांगपटना. ईख कास्तकार संघ ने बिहार सरकार से ईख की दर 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग की है. संघ ने इस मांग को लेकर शुक्रवार को गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के पूर्व ईख […]
ईख की दर 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांगपटना. ईख कास्तकार संघ ने बिहार सरकार से ईख की दर 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग की है. संघ ने इस मांग को लेकर शुक्रवार को गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के पूर्व ईख की दर बढ़ाने के मुद्दे को लेकर संघ की बैठक हुई, जिसमें पेराई सत्र 2015-16 के लिए ईख की नई दर 500 रुपये प्रति क्विंटल तय करने संबंधी मांग सर्वसम्मति से पारित किया गया. संघ ने सरकार से गन्ना किसानों को ईख मूल्य का भुगतान 14 दिनों में कराने, ऋणी व गैर ऋणी किसानों के लिए ईख फसल बीमा कराने, चीनी मिल क्षेत्रों में धर्म कांटा लगवाने, क्षेत्रीय विकास परिषद को कारगर बनाने, ईख खेती के प्रोत्साहन देने, कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को टैक्स-फ्री करने और ईख कास्तगारों की कार्यशाला अयोजित करने की मांग की गयी.