राज्यसभा पर लेख का मामला
राज्यसभा पर लेख का मामलाबीजद सांसद के खिलाफविशेषाधिकार हनन का प्रस्तावकेसी त्यागी ने का मामला चलाने की मांग कीछह दलों के सांसदों ने विशेषाधिकार हनने के प्रस्ताव का किया समर्थनब्यूरो नयी दल्लिी : राज्यसभा के छह दलों के सांसदों ने लोकसभा सांसद बिजयंत जे पांडा के राज्यसभा के अधिकार कम करने संबंधी लेख पर विशेषाधिकार […]
राज्यसभा पर लेख का मामलाबीजद सांसद के खिलाफविशेषाधिकार हनन का प्रस्तावकेसी त्यागी ने का मामला चलाने की मांग कीछह दलों के सांसदों ने विशेषाधिकार हनने के प्रस्ताव का किया समर्थनब्यूरो नयी दल्लिी : राज्यसभा के छह दलों के सांसदों ने लोकसभा सांसद बिजयंत जे पांडा के राज्यसभा के अधिकार कम करने संबंधी लेख पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिए राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है. जदयू सांसद केसी त्यागी ने पत्र लिख कर पांडा के एक अंगरेजी अखबार में लिखे लेख ‘ह्यलेस चेक, मोर बैलैंस: रिफार्म मस्ट रड्यिूस राज्यसभा पावर टू ब्लॉक पापुलर मैंडेट अनपारालेल्ड ग्लोबली’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांडा ने राज्यसभा का अपमान किया है. त्यागी ने पत्र में कहा कि इसके पूर्व भी वे राज्यसभा के अधिकारों पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने 2006 के उदाहरण का हवाला देते हुए सभापति को कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था सदन के विशेषाधिकार, अधिकार या मिली छूट पर सवाल उठाता है,तो उस पर विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना का मामला बनता है. त्यागी के इस पत्र में भाकपा सांसद डी राजा, सपा के नरेश अग्रवाल, कांग्रेस की मोहसिना किदवई, माकपा के टी रंगराजन और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने हस्ताक्षर किये हैं