सघन जांच अभियान में 1550 बेटिकट यात्री पकड़ाये
सघन जांच अभियान में 1550 बेटिकट यात्री पकड़ाये पटना. दानापुर रेल मंडल में शुक्रवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसके दौरान करीब 1550 यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने के आरोप में पकड़ा गया. ऐसे लोगों से करीब 7.16 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. 57 यात्री बगैर बुक कराये सामान लेकर यात्रा करते […]
सघन जांच अभियान में 1550 बेटिकट यात्री पकड़ाये पटना. दानापुर रेल मंडल में शुक्रवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसके दौरान करीब 1550 यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने के आरोप में पकड़ा गया. ऐसे लोगों से करीब 7.16 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. 57 यात्री बगैर बुक कराये सामान लेकर यात्रा करते पकड़े गये. पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि जांच टीम में पटना के साथ ही आरा, दानापुर, बक्सर व किउल की वाणिज्य शाखा की टीम भी शामिल रही.