रेलवे में हाफ टिकट खत्म करना जन विरोधी फैसला
रेलवे में हाफ टिकट खत्म करना जन विरोधी फैसलापटना. प्रदेश युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में 12 साल से कम उम्र वाली आधे दर की टिकट पर पूरा पैसा लेने के फैसले को एक और जन विरोधी व आम लोगों के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ाने वाला फैसला बताया है. प्रदेश महासचिव मंजीत […]
रेलवे में हाफ टिकट खत्म करना जन विरोधी फैसलापटना. प्रदेश युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में 12 साल से कम उम्र वाली आधे दर की टिकट पर पूरा पैसा लेने के फैसले को एक और जन विरोधी व आम लोगों के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ाने वाला फैसला बताया है. प्रदेश महासचिव मंजीत आनंद साहू ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आते ही 14.5 फीसदी रेल किराये में और मालभाड़े में करीब सात फीसदी की वृद्धि हुई थी. इसके बाद यह एक और कड़ी है. सरकार सिर्फ भाषण के जरिये संसद के भीतर और बाहर अपनी पीठ स्वयं थपथपाती दिख रही है. आम लोगों के यह कैसे अच्छे दिन हैं?