भाजपा के गुजरात मोडल को जनता ने नकारा: तनवीर हसन
भाजपा के गुजरात मोडल को जनता ने नकारा: तनवीर हसन संवाददाता, पटनाराजद नेता तनवीर हसन और भाई अरुण कुमार ने कहा है कि भाजपा का गुजरात माडल को गुजरात में जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि जनता ने गुजरात मॉडल की अपेक्षा बिहार मॉडल को अपनाया है. कहा कि झूठ की खेती […]
भाजपा के गुजरात मोडल को जनता ने नकारा: तनवीर हसन संवाददाता, पटनाराजद नेता तनवीर हसन और भाई अरुण कुमार ने कहा है कि भाजपा का गुजरात माडल को गुजरात में जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि जनता ने गुजरात मॉडल की अपेक्षा बिहार मॉडल को अपनाया है. कहा कि झूठ की खेती ज्यादा दिन नहीं चलती बल्कि झूठ जब पकड़ी जाती है तो उनकी बुरी स्थिति होती है। यही हाल भारतीय जनता पार्टी की हो रही है। ये झूठ और जूमलाबाजी के सहारे पूरे देश की सत्ता को हथियाने की कोशिश की. बिहार और दिल्ली की जनता ने उनके झूठ को पकड़ कर दंड स्वरूप सत्ता से बाहर किया. इसको देखकर ही गुजरात के पंचायत चुनाव में नजारा दिखा है यही नजारा पश्चिम बंगाल के चुनाव और उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी दिखेगा. नेताओं ने मोहन भागवत के उस बयान की निंदा की है जिसमें मंदिर बनाने हेतु बलिदान की आवश्यकता कहा गया है.