गुजरी बाजार में स्थापित काशी लाल कसेरा के सिपहर के साथ करीब पांच दर्जन से अधिक लाइसेंसी व गैरलाइसेंसी सिपहर व ताजियों का पहलाम किया गया. पहलाम शांतिपूर्ण हो इसके लिए शांति समिति व नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों का दल भी चौक-चौराहों पर सक्रिय था. दूसरी ओर अनुमंडल प्रशासन की ओर से 61 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को विधि -व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया था. इधर, पहलाम को लेकर गायघाट से मालसलामी के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहा.
Advertisement
चेहलुम: सिपहर व ताजियों का पहलाम जारी, उमड़े अकीदतमंद
पटना सिटी: चेहलुम के मौके पर स्थापित सिपहर ताजियों का पहलाम चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी चला. इस दौरान अकीदतमंद की भीड़ उमड़ पड़ी़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच देर रात तक सिपहर व ताजियों का पहलाम चलता रहा. कई जगहों पर हुई कहा-सुनी हालांकि, […]
पटना सिटी: चेहलुम के मौके पर स्थापित सिपहर ताजियों का पहलाम चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी चला. इस दौरान अकीदतमंद की भीड़ उमड़ पड़ी़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच देर रात तक सिपहर व ताजियों का पहलाम चलता रहा.
कई जगहों पर हुई कहा-सुनी
हालांकि, कुछ जगहों पर सिपहर को आगे निकालने के सवाल पर कहा-सुनी हुई, पर प्रशासनिक मुस्तैदी की वजह से मामले को समझा -बुझा कर शांत करा दिया गया. इधर, पहलाम को लेकर अशोक राजपथ में मेला का दृश्य बना था. वहीं , पश्चिम दरवाजा, मीना बाजार व शाह बकार की तकिया करबला में खुले अस्थायी थानाें में देर रात तक अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला,नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक, दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि जमे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement