शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, तो वे मरांची थाना पहुंच गये. परिजन शव को जलालपुर गांव ले गये और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने एनएन- 80 को दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद समझाने गयी मरांची पुलिस को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस को वहां से कुछ देर के लिए खदेड़ दिया. बाद में एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने लोगों का समझा कर शांत कराया.
जनधिकार पार्टी के नेता ललन सिंह ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया, तो लोगों ने जाम हटा लिया. इसके बाद पुलिस ने टुनटुन महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पचमहला गांव छापेमारी कर पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले में अनिल महतो की पत्नी सुनीता देवी के ब्यान पर छह लोगों को अारोपित बनाया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार को अपराधी अनिल महतो को शराब पिलाने के लिए घर से बुला कर ले गये थे. बुधवार देर रात तक अनिल अपने घर नहीं लौटा, तो बड़ा बेटा टुनटुन महतो अपने पिता को खोजने के लिए घर से बाहर निकला था. अगले दिन ही अनिल महतो का शव रेल लाइन से बरामद किया गया था, लेकिन बेटा टुनटुन का कोई पता नहीं था.