इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही बिहार की छात्रा ने कोटा में लगायी फांसी

कोटा : राजस्थानके कोटा शहर मेंशुक्रवार को एक कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पूर्व गुरुवार को भी एक कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. जवाहर नगर थानाधिकारी राजेश मेश्राम ने बताया कि मूल रुप से बिहार की रहने वाली छात्रा शताक्षी पुत्री कमलेश प्रसाद गुप्ता यहां एक संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 4:38 PM

कोटा : राजस्थानके कोटा शहर मेंशुक्रवार को एक कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पूर्व गुरुवार को भी एक कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. जवाहर नगर थानाधिकारी राजेश मेश्राम ने बताया कि मूल रुप से बिहार की रहने वाली छात्रा शताक्षी पुत्री कमलेश प्रसाद गुप्ता यहां एक संस्थान में इंजीनियरिंग की कोचिंग प्राप्त कर रही थी.

उन्होंने बताया कि वह यहां अपने मौसा मौसी के साथ रहती थी. शताक्षी कल शाम अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदा लगाकर लटक गयी. गौरतलब है कि कल कुन्हाडी थाना क्षेत्र में हरियाणा निवासी छात्र वरुण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजन के कोटा पहुंचने पर आज पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी यह साफ नहीं हुआ कि उसने आत्महत्या क्यों की.

Next Article

Exit mobile version