बाढ़ में माउंट लट्रिा जी स्कूल के सिटी ऑपिस का उद्घाटन
बाढ़ में माउंट लिट्रा जी स्कूल के सिटी ऑपिस का उद्घाटनपटना. माउंट लिट्रा जी स्कूल के-12 श्रृंखला का सर्वाधिक प्रगतिशील स्कूल है, जिसके सिटी ऑफिस का उद्घाटन बाढ़ में किया जा रहा है. समस्त भारत में इसकी 96 शाखाएं हैं और अब ज्ञान की केंद्र धरती बाढ़ में इसकी स्थापना की जा रही है. शनिवार […]
बाढ़ में माउंट लिट्रा जी स्कूल के सिटी ऑपिस का उद्घाटनपटना. माउंट लिट्रा जी स्कूल के-12 श्रृंखला का सर्वाधिक प्रगतिशील स्कूल है, जिसके सिटी ऑफिस का उद्घाटन बाढ़ में किया जा रहा है. समस्त भारत में इसकी 96 शाखाएं हैं और अब ज्ञान की केंद्र धरती बाढ़ में इसकी स्थापना की जा रही है. शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआइडी विनय कुमार द्वारा इसका शुभारंभ किया गया. माउंट लिट्रा जी स्कूल का लक्ष्य सर्वांगीण विकास के साथ अंतरराष्ट्रीय सुविधा संपन्न ज्ञान प्रदान कराना है. यह सीबीएसइ द्वारा मान्यता प्राप्त है. अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित कक्षाएं, शारीरिक क्षमता विकास के लिए फुटबॉल का मैदान, बास्केटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पुल आदि पाठ्य सह क्रियाओं के सभी साधन उपलब्ध होंगे. यह तीन एकड़ में फैला है. एनएच 31 के समीप होने से आवागमन अति सरल है. इसके चेयरमैन कैशल किशोर शर्मा हैं, जो अग्रगन्य सोच एवं बाल मनोविज्ञान के मिश्रित रूप हैं. उद्घाटन दिवस के अवसर डॉ राजीव चौहान, रीजनल स्कूल डायरेक्टर व रामचंद्र खान, रिटायर्ड आइपीएस भी मौजूद थे.