वार्षिकोत्सव में देखने को मिला डांस व ड्रामा

वार्षिकोत्सव में देखने को मिला डांस व ड्रामापटना. मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, फुलवारीशरीफ, पटना में हर्ष और उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि थे जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी तथा प्रोफेसर डॉ शमशाद हुसैन. वाषिकोत्सव में बच्चों ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, भाव नृत्य: प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:32 PM

वार्षिकोत्सव में देखने को मिला डांस व ड्रामापटना. मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, फुलवारीशरीफ, पटना में हर्ष और उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि थे जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी तथा प्रोफेसर डॉ शमशाद हुसैन. वाषिकोत्सव में बच्चों ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, भाव नृत्य: प्रेम से मुझको जीने दो, गुरुवंदना, भाव नृत्य: तेरी ये ज़मीं, समूह नृत्य: नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये, घूमर, कविता पाठ, हास्य एकांकी: धरती का मैला आंचल, सोलो सॉन्ग , कलबेलिया नृत्य, समूह गानः लक्ष्य न ओझल, नृत्य: नन्हा-मुन्ना राही हूं, नृत्य: लकड़ी की काठी, अंग्रेजी नाटक ‘टेंसेज़’, भांगड़ा नृत्य, बिहू नृत्य, बाउल नृत्य आदि पेश किया. विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने भी कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रा – छात्राओं की प्रशंसा की. विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए प्राचार्या श्रीमती सुप्रिया चटर्जी ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में संस्कार डालते हैं. मंच संचालन का कार्य उद्घोषक शुभम कुमार झा एवम उद्घोषिका साइमा रहमान ने किया.

Next Article

Exit mobile version