आज से चलेंगी निजी स्कूली बसें व ऑटो

पटना : मंगलवार से पटना के निजी स्कूलों से जुड़ी बसें व ऑटो चलेंगे. सोमवार को प्राइवेट ऑटो व बस ऑपरेटर एकदिवसीय हड़ताल पर थे. ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल और राज्य प्राइवेट बस स्कूल ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने आयुक्त और डीएम को ज्ञापन दिया. लेकिन, डीएम ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 5:35 AM

पटना : मंगलवार से पटना के निजी स्कूलों से जुड़ी बसें व ऑटो चलेंगे. सोमवार को प्राइवेट ऑटो व बस ऑपरेटर एकदिवसीय हड़ताल पर थे. ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल और राज्य प्राइवेट बस स्कूल ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने आयुक्त और डीएम को ज्ञापन दिया.

लेकिन, डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग पर रोक जारी रहेगी. यूनियन के महासचिव ने कहा कि ओवरलोडिंग नहीं होगी, लेकिन अभिभावकों से अधिक किराया वसूला जायेगा. वर्तमान में 500 से 700 रुपये मासिक प्रति बच्च वसूला जाता है. अब 1500 से 2000 रुपये प्रति बच्च वसूला जायेगा.

वहीं, बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गयी सभी बसों को छोड़ दिया गया है. मंगलवार से सभी बसें चलने लगेंगी. क्षमता के अनुरूप ही बच्चों को बैठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version