बच्चों ने अपने डांस से जीता दिललाइफ रिपोर्टर पटना इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शनिवार को एसके मेमोरियल में वार्षिक महाेत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत मोटिवेशनल लाइन से की गयी. उत्साह, एवं उमंग के साथ दसवीं क्लास की रितांभरा ने सब का स्वागत किया. जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने एक पर एक प्रदर्शनी पेश किये. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कल्चरल कार्यक्रम किये गये. बच्चों की कलाकारी वाकई काबिले तारिफ रही. मौके पर मौजूद सभी पेरेंट्स ने अपने बच्चों की अदाकारी देख कर मानों हैरान हो गये. रंग-बिरंगे लिबास में मानों सब के चेहरे खिल गये हो. यूकेजी के बच्चों द्वारा फादर चाइल्ड के रिलेशन को दर्शाया गया. नन्हे-नन्हे कदमों ने अपने अभिभावकों को मानो डांस के जरिये ही मेसेज देने की कोशिश की है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पटना हाई कोर्ट जस्टिस समेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, चंद्रिका रॉय, श्रीनारायण यादव, सकील अहमद खान, भोला यादव, मनजीत सिंह, मनाेज श्रीवास्तवा, परेश सक्सेना, अग्रेज मोहन, परवेज आलम, डॉ ए ए हई मौजूद थे. सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया. वही स्कूल प्राचार्य, डॉयरेक्टर फर्हत हसन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उपलब्धियों काे देखते हुए बच्चों को सम्मानित भी किया गया.
बच्चों ने अपने डांस से जीता दिल
बच्चों ने अपने डांस से जीता दिललाइफ रिपोर्टर पटना इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शनिवार को एसके मेमोरियल में वार्षिक महाेत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत मोटिवेशनल लाइन से की गयी. उत्साह, एवं उमंग के साथ दसवीं क्लास की रितांभरा ने सब का स्वागत किया. जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने एक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement