मुंगेर की हथियार तस्करी के जाल को नहीं भेद पा रही पुलिस
मुंगेर की हथियार तस्करी के जाल को नहीं भेद पा रही पुलिस नितिश, पटना मुंगेर निर्मित हथियारों की सप्लाइ बिहार में होती ही है, देश के कई राज्यों में भी की जाती है. उन राज्यों में कई बार मुंगेर निर्मित हथियारों की खेप को पकड़ा गया और जब पुलिस उसकी तह में पहुंची, तो पता […]
मुंगेर की हथियार तस्करी के जाल को नहीं भेद पा रही पुलिस नितिश, पटना मुंगेर निर्मित हथियारों की सप्लाइ बिहार में होती ही है, देश के कई राज्यों में भी की जाती है. उन राज्यों में कई बार मुंगेर निर्मित हथियारों की खेप को पकड़ा गया और जब पुलिस उसकी तह में पहुंची, तो पता चला कि मुंगेर से हथियार को इन शहरों में लाया जा रहा है. इसके साथ ही पटना में भी जितने बार हथियार या कारतूस की बरामदगी हुई, उनमें भी अधिकांश खेप मुंगेर से ही आयी थी. इसके बाद भी मुंगेर से पूरे देश में हो रही हथियारों व कारतूसों की सप्लाइ के जाल को पुलिस भेद पाने में असफल रही है. नक्सलियाें-आतंकियों में जबरदस्त डिमांडमुंगेर निर्मित हथियार व कारतूस का उपयोग आतंकी, नक्सली व अपराधी गिरोह कर रहे हैं. इसका कई बार खुलासा हो चुका है. दिल्ली में 100 पिस्टल बरामद की गयी थी, जो इंडियन मुजाहिद्दीन को देने के लिए मुंगेर से ही ले जाये गये थे. गुवाहाटी पुलिस ने राम अवधेश सिंह नाम के एक हथियार तस्कर को पकड़ा था और उसके पास से हथियारों की खेप भी बरामद की गयी थी. इसमें इस बात का खुलासा हुआ कि हथियारों की खेप बिहार से आती है. मुंगेर के बने हथियारों व कारतूस की सप्लाइ असम, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा में संचालित नक्सली और अपराधी गिरोहों तक किये जाने का भी खुलासा हो चुका है. दुल्हिन बाजार में भी जो कारतूस बरामद किये गये, वे भी मुंगेर से लाये गये थे. लेकिन मुश्किल यह है कि दोनों ने जिसका नाम बताया है, वह सही है या गलत है, यह सत्यापन के बाद ही पता चल सकता है.अब तक पटना में बरामद किये गये हथियार व कारतूस पटना जंकशन : तीन नाइन एमएम पिस्टल, छह मैगजीनकंकड़बाग : एके 56 राइफल, दो पिस्टलपटना जंकशन : 14 पिस्टल एवं 28 मैगजीन अशोक राजपथ : चार पिस्टल स्टेशन गोलंबर छह मैगजीन, 17 कारतूसकंकड़बाग : तीन इंसास राइफल जक्कनपुर : इंसास, एके 47 एवं नाइन एमएम के 4000 कारतूस एवं इंसास राइफल की 38 मैगजीन