सड़क दुर्घटना में मजूदर की मौत, हाइवा गाड़ी जब्त
सड़क दुर्घटना में मजूदर की मौत, हाइवा गाड़ी जब्त – सचिवालय थाने के पुनाईचक की घटना संवाददाता, पटना सचिवालय थाने के पुनाइचक के पास हाइवा गाड़ी ने मजदूर मूर्ति यादव को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी घटनास्स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गाड़ी चालक वहां से निकल भागा. काफी संख्या में लोगों […]
सड़क दुर्घटना में मजूदर की मौत, हाइवा गाड़ी जब्त – सचिवालय थाने के पुनाईचक की घटना संवाददाता, पटना सचिवालय थाने के पुनाइचक के पास हाइवा गाड़ी ने मजदूर मूर्ति यादव को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी घटनास्स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गाड़ी चालक वहां से निकल भागा. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी और पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने हाइवा गाड़ी को जब्त कर लिया है, जबकि मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. मूर्ति यादव मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है, लेकिन हड़ताली मोड़ के समीप झोपड़पट्टी में रह कर जीवन यापन करता था.