गलत चेक से 48.76 लाख भंजाने के चक्कर में ट्रेडिंग व्यवसायी पकड़ा गया
गलत चेक से 48.76 लाख भंजाने के चक्कर में ट्रेडिंग व्यवसायी पकड़ा गया-डाकबंगला चौराहा एक्सिस बैंक प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई संवाददाता, पटना एक कंपनी का पार्टनर अपने आप को बता कर उस कंपनी के नाम के एसबीआइ बैंक के एक गलत चेक से 48 लाख 76 हजार रूपये भंजाने के […]
गलत चेक से 48.76 लाख भंजाने के चक्कर में ट्रेडिंग व्यवसायी पकड़ा गया-डाकबंगला चौराहा एक्सिस बैंक प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई संवाददाता, पटना एक कंपनी का पार्टनर अपने आप को बता कर उस कंपनी के नाम के एसबीआइ बैंक के एक गलत चेक से 48 लाख 76 हजार रूपये भंजाने के चक्कर में रहे ट्रेडिंग वयवसायी व समनपुरा निवासी इलियास अंसारी (अल्फा मैनेजमेंट सर्विस का पार्टनर) को पुलिस ने पकड़ लिया. डाकबंगला चौक पर स्थित एक्सिस बैंक प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की. बैंक प्रशासन ने इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि इसने अपने आप को एक कंपनी का पार्टनर बता कर अपने खाते में उस कंपनी का 48 लाख 76 हजार का चेक भंजाने के लिए डाकबंगला चौक पर एक्सिस बैंक में चेक को प्रस्तुत किया. इतनी बड़ी राशि को देख बैंक प्रशासन ने जांच करायी तो फिर पता चला कि जिस खाते में पैसा स्थानांतरित करना है उस खाते में दो साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और उस पर दिये गये पते पर भी इलियास अंसारी मौजूद नहीं है. हालांकि उसका फोन नंबर होने के कारण बैंक बुलाने में ज्यादा मशक्कत नहीं हुई. थोड़ी सी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसे किसी दलाल ने खाली चेक दिया था और कहा था कि पैसा स्थानांतरित होने के बाद उसे कुल राशि का चालीस फीसदी दे देना होगा. इसके बाद इलियास को बैंक प्रशासन ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. इलियास ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेडिंग का धंधा करता था, लेकिन बिजनेस में उसे घाटा हुआ था. इसके बाद उसे दलाल मिला और उसने ही चेक दिया था.