कौन बनेगा राजद का प्रदेश अध्यक्ष ?पूर्व मंत्री इलियास हुसैन ने मीसा भारती को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कीसंवाददाता, पटनाराजद के संगठनात्मक चुनाव के निकट आने के साथ ही पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. पार्टी में युवाओं को नेतृत्व देने की बड़े नेताओं की घोषणा से यह चर्चा तेज हो गयी है कि प्रदेश का कमान भी किसी युवा को ही दिया जा सकता है. हालांकि डाॅ रामचंद्र पूर्वे के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए अब तक किसी नाम की चर्चा नहीं हुई है. शनिवार को पूर्व मंत्री इलियास हुसैन ने यह कहकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दिया है कि वे मीसा भारती को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा है कि राजद को मजबूत करने के लिए किसी युवा को ही प्रदेश का कमाना देना चाहिए. ऐसे में डाॅ मीसा भारती से बेहतर कौन हो सकता है? मीसा भारती की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मीसा संगठन को बेहतर तरीके से चला सकती हैं. दूसरी ओर, राजद नेताओं ने बताया कि डाॅ रामचंद्र पूर्वे लालू प्रसाद के विश्वस्त नेताओं की सूची में हैं. पूर्वे विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. ऐसी स्थित में उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के बिना पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से नहीं हटाया जायेगा. नेताओं ने बताया कि जहां तक संगठन में युवा नेतृत्व का सवाल है तो राजद के कमेटियों में युवाओं को तरजीह दी जा सकती है. यदि प्रदेश अध्यक्ष बदलना ही होगा तो यह सब राजद प्रमुख लालू प्रसाद का फैसला ही अंतिम फैसला होगा.
कौन बनेगा राजद का प्रदेश अध्यक्ष ?
कौन बनेगा राजद का प्रदेश अध्यक्ष ?पूर्व मंत्री इलियास हुसैन ने मीसा भारती को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कीसंवाददाता, पटनाराजद के संगठनात्मक चुनाव के निकट आने के साथ ही पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. पार्टी में युवाओं को नेतृत्व देने की बड़े नेताओं की घोषणा से यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement