पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक डेंगू व गंदगी से मिले मुक्ति, पदयात्रा कीपटना सिटी. शहर में फैल डेंगू के प्रकोप से मुक्ति दिलाने व नियमित सफाई अभियान चलाने के लिए शनिवार को हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के सदस्यों ने पदयात्रा की. मालसलामी से आरंभ हुए पदयात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद भगत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 10:31 PM

पटना सिटी की खबरें एक डेंगू व गंदगी से मिले मुक्ति, पदयात्रा कीपटना सिटी. शहर में फैल डेंगू के प्रकोप से मुक्ति दिलाने व नियमित सफाई अभियान चलाने के लिए शनिवार को हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के सदस्यों ने पदयात्रा की. मालसलामी से आरंभ हुए पदयात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. पदयात्रा का नेतृत्व दलित प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव सुनील पासवान ने किया. कार्यक्रम में श्रीप्रकाश मालाकार, राजमणि, साधु भगत पासवान, अमित पासवान, मनोज चौधरी, शिवशंकर दास, लड्डू जायसवाल, विपिन चंद्रवंशी, गोलटू पंडित, मुकेश पासवान, राजेंद्र पंडित, अजय, गुलाब, मुरारी प्रसाद आदि शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, निगम व जनप्रतिनिधि एक साथ मिल कर अभियान चलायें और आम लोग भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें तभी गंदगी व डेंगू से मुक्ति मिल पायेगी. सलाहकार व मीडिया प्रभारी मनोनीत पटना सिटी. राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद में प्रभात बहादुर माथुर को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का सदस्य व बिहार इकाई का मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा को बनाया गया है. इसकी जानकारी प्रगतिशील कायस्थ समाज के प्रधान महासचिव लाला प्रकाश ने दी. मनोनयन पर डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ आशीष कुमार सिन्हा, रविनंदन सहाय, अमर कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, संजय सिन्हा, हरिहर प्रसाद सिन्हा, रामानंद श्रीवास्तव, पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, पार्षद बबलू श्रीवास्तव, नवल किशोर सिन्हा आदि ने खुशी जतायी. एनएच व सेतु पर सरकते रहे वाहन पटना सिटी. सोनपुर मेला को लेकर छोटे-बड़े वाहनों का दबाव महात्मा गांधी व एनएच- 30 पर निरंतर बना है. शनिवार को भी सुबह में वाहनों का दबाव अचानक बढ़ जाने की स्थिति में एनएच पर दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच जाम की स्थिति बन गयी थी. यही स्थिति बीते शुक्रवार की रात में भी कायम थी. इधर, महात्मा गांधी सेतु पर भी वाहनों के सरकने, तो कभी सरपट भागने का सिलसिला शनिवार को भी कायम रहा. शिकायत का निवारण करेंगे कांग्रेसी पटना सिटी. कांग्रेस जन शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा जग्गी की चौराहा में शिकायत निवारण केंद्र खोला गया है. उद्घाटन कांग्रेस जन शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवनीत जयपुरियार ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमीर नायर, रामजतन चौधरी, डॉ देवानंद, हरिनाथ सिंह, ललन पासवान व शहाबउद्दीन समेत अन्य नेता उपस्थित थे. केंद्र पर मोगलपुरा में कायम दो वर्षों से जलजमाव की समस्या पर चर्चा हुई. केंद्र प्रत्येक शुक्रवार को लोगों की समस्या सुनेगी.

Next Article

Exit mobile version