निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक
आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका था ताला मसौढ़ी : अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से गठित दो टीमों ने शनिवार को कई विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं. इस बाबत एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी शशि कुमार सिंह व अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय द्वारा किये […]
आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका था ताला
मसौढ़ी : अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से गठित दो टीमों ने शनिवार को कई विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं.
इस बाबत एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी शशि कुमार सिंह व अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय द्वारा किये गये निरीक्षण में ब्रजलाल प्रसाद उच्च विद्यालय, नदौल में तीन शिक्षक नवीन कुमार, सुमित कुमार व अर्चना कुमारी और नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय की श्रीमति अरुणा कुमारी बिना किसी सूचना के गायब मिलीं . विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति भी बहुत कम थी.
इधर, बीडीओ कृष्ण मुरारी द्वारा किये गये निरीक्षण में उच्च विद्यालय, अनौली की शिक्षका शाहिद परवीन अनुपस्थित मिलीं. वहीं, अनौली स्थित आंगनबाड़ी केद्र संख्या 36 पर ताले लटके थे. बताया जाता है कि पूर्व की जांच में भी यह केंद्र बंद पाया गया था. एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षिकों व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शीला सिन्हा और सहायिका बेबी देवी के एक दिन के वेतन पर रोक लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी से अनुशंसा की गयी है़
इधर, एसडीओ ने खुद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया़ उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सक व अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल के चिकित्सक डाॅ आरएन सिंह के खिलाफ शिकायत मिली है.