रिटायर शिक्षक से पांच लाख की रंगदारी मांगी
फतुहा : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक शिक्षक से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने फतुहा थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सिकंदरपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जयनारायण सिंह ने बताया है […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक शिक्षक से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने फतुहा थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में सिकंदरपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जयनारायण सिंह ने बताया है कि जब वे अपने खेत पर पटवन के लिए गये थे तब उनके साथ गांव के ही पिंकू कुमार, अनिल सिंह, गौरव कुमार व दिनेश कुमार सहित आधा दर्जन लोगों ने रोका और कहा कि पांच लाख रुपये दो तभी तुम्हें खेत में पटवन करने देंगे.
जब शिक्षक ने जबरदस्ती पटवन की कोशिश की, तो उनलोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.