मौसेरी बहन से थाने में रचायी शादी

थोड़ी तकरार और फिर प्यार के तर्ज पर घंटों फुलवारीशरीफ थाने में चला हाइ वोल्टेज ड्रामा फुलवारीशरीफ : एक शादी समारोह में पिंटू कुमार की आंख मौसेरी बहन से लड़ गयी. दोनों एक- दूसरे से मोबाइल पर घंटों बातियते रहते और बाद में मौका पाकर फरार हो गये. पिंटू अपनी मौसेरी बहन को अपने मामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:10 AM
थोड़ी तकरार और फिर प्यार के तर्ज पर घंटों फुलवारीशरीफ थाने में चला हाइ वोल्टेज ड्रामा
फुलवारीशरीफ : एक शादी समारोह में पिंटू कुमार की आंख मौसेरी बहन से लड़ गयी. दोनों एक- दूसरे से मोबाइल पर घंटों बातियते रहते और बाद में मौका पाकर फरार हो गये. पिंटू अपनी मौसेरी बहन को अपने मामा के घर ले आया और मंदिर में रचा ली शादी.
बेटी को खोजते-खोजते परिवार फुलवारीशरीफ पहुंचा और सड़क पर मजमा लग गया. प्रेमी- प्रेमिका की चर्चा सुन कर स्थानीय पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गयी. दोनों के परिवारों के सामने थाने में ही पिंटू ने प्रेमिका पूजा कुमारी से शादी करने की बात स्वीकार कर ली.
फिर थानेदार के सामने थाने में ही दोनों की शादी का कागज पर करार लिखा गया . दोनों ने कागजात पर अपने दस्तखत कर साथ जीने- मरने की कसमें खायीं. थोड़ी तकरार और फिर प्यार के तर्ज पर घंटों फुलवारीशरीफ थाने में हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा .
शादी समारोह में मुलाकात
धनबाद निवासी लाला साव की पुत्री पूजा कुमारी अपने परिवार के साथ धनबाद में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. इसी शादी समारोह में महनार निवासी पूजा का मौसेरा भाई पिंटू भी पहुंचा था . शादी समारोह में ही दोनों की नजरें चार हुईं और दोनों में प्यार परवान चढ़ा. बातचीत का सिलसला इस कदर बढ़ा की दोनों प्रेमी मिलन को बेचैन हो गये .
पिंटू धनबाद जा पहुंचा और प्रेमिका पूजा को ले उड़ा . पटना के फुलवारीशरीफ स्थित सबजपुरा में अपने मामा जय नाथ साव के घर पूजा को लाकर पिंटू पत्नी की तरह रखने लगा . इधर, बेटी को गायब देख उसके परिजन खोजते- खोजते फुलवारीशरीफ पहुंच गये .
पूजा और पिंटू पर नजर पड़ते ही दोनों के परिजन बीच सड़क पर तू -तू , मैं -मैं करने लगे . भीड़ जमा होने की सूचना पाकर फुलवारीशरीफ पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गयी. थानेदार अकील अहमद व प्रेमी- प्रेमिका की मां समेत अन्य परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने शादी करने की रजामंदी हासिल कर ली.

Next Article

Exit mobile version