पार्षदों को मिलनेवाला लैपटॉप नहीं स्थायी

पटना : नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों को लैपटॉप मुहैया कराया जायेगा. लैपटॉप की खरीदारी करने का प्रस्ताव स्थायी समिति से स्वीकृत है. लेकिन, पार्षदों में उलट-पुलट होने के कारण अब तक टेंडर नहीं निकाला जा सका था. अब नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:12 AM
पटना : नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों को लैपटॉप मुहैया कराया जायेगा. लैपटॉप की खरीदारी करने का प्रस्ताव स्थायी समिति से स्वीकृत है. लेकिन, पार्षदों में उलट-पुलट होने के कारण अब तक टेंडर नहीं निकाला जा सका था. अब नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. ऐसे में निगम प्रशासन ने सौ लैपटॉप खरीदने को लेकर टेंडर निकाल दिया है और शीघ्र ही पार्षदों के साथ-साथ अधिकारियों को भी लैपटॉप मिलेगा.
नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि 50 लाख रुपये की राशि से 100 लैपटॉप खरीदा जाना है. इसमें 72 पार्षदों के साथ-साथ 28 लैपटॉप निगम मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों को उपलब्धकराया जायेगा. हालांकि, पदाधिकारी स्थानांतरण होने और पार्षद चुनाव हारने की स्थिति में नगर निगम को इन लैटपॉप वापस करना होगा.

Next Article

Exit mobile version