हर हाल में होगी शहर की बेहतर सफाई
पटना : बैठक में लोगों की समस्या सुनने के बाद मेयर अफजल इमाम ने कहा कि शहर की दो मुख्य समस्या है, सफाई व ट्रैफिक. निगम बोर्ड ने दो वर्ष पहले ही ठोस कचरा प्रबंधन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, बैरिया में रिसाइकिलिंग प्लांट, उपकरण खरीद के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल निर्माण के प्रस्ताव […]
पटना : बैठक में लोगों की समस्या सुनने के बाद मेयर अफजल इमाम ने कहा कि शहर की दो मुख्य समस्या है, सफाई व ट्रैफिक. निगम बोर्ड ने दो वर्ष पहले ही ठोस कचरा प्रबंधन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, बैरिया में रिसाइकिलिंग प्लांट, उपकरण खरीद के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
लेकिन, योजना को पूरा नहीं किया जा सका. हालांकि, अब निगम में सब कुछ सामान्य हो गया है और नगर आयुक्त साहब में काम करने के प्रति जज्बा भी है. शहर की सफाई हर हाल में बेहतर होगी.
मेयर ने लोगों को आश्वस्त किया कि मृत पशुओं के लिए भी अत्याधुनिक शवदाह गृह बनाया जायेगा. साथ ही आवारा पशुओं में खास कर कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी चलाया जायेगा. बैठक में जितनी भी समस्याएं आयी हैं, उसको निगम बोर्ड की होनेवाली बैठक में रखा जायेगा और निदान के लिए कार्रवाई की जायेगी.
सफाई पर अब अगले सप्ताह समीक्षा
पटना : शुक्रवार को अफजल इमाम ने तीसरी बार मेयर पद का शपथ लेने के बाद निगम कार्यालय पहुंचे और कहा कि शहर की सफाई पहली प्राथमिकता होगी. इसको लेकर शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी करने की बात कही थी, लेकिन पहले दिन ही सफाई पर होने वाली बैठक टल गयी.
अब सफाई को लेकर सोमवार को बैठक होगी. शनिवार को होने वाली बैठक टलने का कारण था कि प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर ने शहर को बेहतर व सुंदर बनाने के लिए बुद्धिजीवियों के साथ बैठक निर्धारित किया था. इस बैठक में नगर आयुक्त के साथ साथ मेयर व डिप्टी मेयर को भी निमंत्रित किया गया था.
प्रमंडल आयुक्त द्वारा शनिवार को आयोजित बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त निर्धारित समय 11 बजे पहुंचे और ढ़ाई बजे तक बैठक में उपस्थित रहे. इससे निगम में सफाई को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक नहीं किया जा सका. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि शनिवार को प्रमंडल आयुक्त द्वारा अायोजित बैठक की जानकारी मिली, जो काफी महत्वपूर्ण था.
इन पर हुई चर्चा
-शहर में पार्किंग का अभाव, -बेली रोड पर फ्लाइओवर बनने के बाद राजाबाजार में जाम की समस्या, -वेडिंग जोन का निर्माण, -ठोस कचरा प्रबंधन, -ट्रैफिक व्यवस्था, -ऑटो पड़ाव, -चौक-चौराहों और गोलंबरों का सौंदर्यीकरण, -गुलबी घाट शवदाह गृह का सौंदर्यीकरण, -डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, -निर्धारित समय पर कचरा उठाव, -दुकान के सामने अतिक्रमण, -फुटपाथ पर अतिक्रमण, -प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण, -स्ट्रीट लाइट, -सीसीटीवी, -गांधी सेतु जाम की समस्या, -सार्वजनिक स्थल पर यूरिनल व पेयजल