छोटे घाव को मोदी बना रहे हैं नासूर : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लगता है भाजपा नेता सुशील मोदी बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए जैसे ठेका ले लिये हैं. मुंगेर की घटना प्लांड नहीं थी, वहां से जुलूस जा रहा था और ये मामूली तोड़फोड़ की घटना थी. सुशील मोदी एक छोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:25 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लगता है भाजपा नेता सुशील मोदी बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए जैसे ठेका ले लिये हैं. मुंगेर की घटना प्लांड नहीं थी, वहां से जुलूस जा रहा था और ये मामूली तोड़फोड़ की घटना थी. सुशील मोदी एक छोटे से घाव का नासूर बना बना रहे हैं. बताएं कि जब ये घटना घटी तब क्या कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा था? या जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, उसमें से कोई राजनीतिक कार्यकर्ता था? सुशील मोदी इस मसले को जानबूझ कर तूल देना चाहते हैं.
सुशील मोदी अपनी मानसिकता में बदलाव लायें, क्योंकि जब तक वो अपने खुराफाती दिमाग को नहीं बदलेंगे, तब तक बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. बिहार में मोदी के षडयंत्र के कारण भाजपा औंधे मुंह गिरी. आपसी मतभेद के कारण भाजपा को बिहार में इस दौर से गुजरना पड़ रहा है. इसकी समीक्षा के बजाए सुशील मोदी फिर षडयंत्र करने लगे हैं. कहा कि वे बिहार सरकार के कामों को कभी सकारात्मक नज़रिये से नहीं देखते हैं.
नीतीश कुमार 2005 से ही बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं और जब एक बार फिर बिहार की जनता ने उनपर विश्वास जताया है तो उनको धोखा नहीं मिलेगा. नीतीश कुमार का अपराध मुक्त बिहार का सपना साकार होगा, सुशील मोदी को थोड़ा इंतजार करना चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जल्द ही बिहार से अपराध और अपराधी फ़रार होंगे.

Next Article

Exit mobile version