बिल गेट्स ने किया बिहार के स्वास्थ्य को सुधारने का वादा
‘विल’ पावर. सीएम ने कहा, पब्लिक हेल्थ सिस्टम में होगा बदलाव बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष व ट्रस्टी बिल गेट्स ने सीएम से की मुलाकात पटना : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष व ट्रस्टी बिल गेट्स ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 7, सर्कुलर रोड स्थित […]
‘विल’ पावर. सीएम ने कहा, पब्लिक हेल्थ सिस्टम में होगा बदलाव
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष व ट्रस्टी बिल गेट्स ने सीएम से की मुलाकात
पटना : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष व ट्रस्टी बिल गेट्स ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवजात मृत्यु में कमी के लिए राज्य की ओर से किये जा रहे प्रयासों को और बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उनकी सरकार उच्च गुणवत्ता वाले निजी संस्थानों को ‘सरकारी निजी साझेदारी’ (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) में शामिल करना चाहती है. इसके लिए सरकार खुला विचार रखती है और वह उन्हें न्योता भी देगी, ताकि ‘सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट’ की ओर से उच्च गुणवत्ता मानक की नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके. इसके लिए सरकार टेंडर निकालने की तैयारी कर रही है. इसमें सरकार को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से तकनीकी सहयोग की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जन स्वास्थ्य प्रणाली (पब्लिक हेल्थ सिस्टम) में भी वे बदलाव लाना चाहते हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग की एक टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम दूसरे राज्यों में जायेगी और वहां की व्यवस्था से सीख हासिल करेगी. फाउंडेशन के सहयोग की अपेक्षा है.
तकनीकी सहायता यूनिट मॉडल बनाया जायेगा : फाउंडेशन व राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य प्रणाली में संरचनात्मक सुधार लाने के लिए यह भी सहमति बनी कि इन अधिकारियों को विभाग में लम्बे समय के लिए नियुक्त किया जाये, साथ ही राज्य स्तरीय तकनीकी सहायता यूनिट की भांति जिला स्तर पर जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को तकनीकी सहयोग देने के लिए तकनीकी सहायता यूनिट मॉडल बनाया जायेगा. विभागों के लिए विश्वस्तरीय उच्च विशेषज्ञों की सेवा फाउंडेशन द्वारा ली जायेगी.
स्वास्थ्य उच्च प्राथमिकताओं मेें शामिल : मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चयों के संकल्पों पर कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र हमेशा उनकी और उनके सरकार की उच्च प्राथमिकताओं मेें शामिल रहा है.
वे मानव विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही अधिकारियों की समस्त टीम को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है कि ये लक्ष्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा पर पूरे किये जाये. उन्होंने बिल गेट्स को बताया कि उनकी सरकार खुले में शौच जैसी समस्या के सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के हर घर में शौचालय निर्माण और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो, हर गांव में नाला व सड़क का निर्माण किया जायेगा.
इससे स्वास्थ्य परिणामों में पर्याप्त प्रभाव पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने बिल गेट्स से अनुरोध किया कि वे भुगतान प्रणाली के लिए तकनीकी समाधान पर विचार करें, जिससे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आम जनता को सीधे रूप से राशि का भुगतान हो सके. कहा कि हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करना होगा, ताकि हाशिये पर रह गये समुदाय भी व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें.
बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन, समाज कल्याण के सचिव एस. एम राजू, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास के सचिव व जीविका के सीइओ अरविन्द कुमार चौधरी, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेन्द्र श्रीवास्तव और स्टेट आरएमएनसीएच-ए यूनिट के निदेशक डॉ. हेमन्त शाह भी मौजूद थे.
बिहार ने स्वास्थ्य व पोषण में किया बेहतर सुधार : बिल गेट्स
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष व ट्रस्टी बिल गेट्स ने नीतीश कुमार को पांचवी बार मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. सरकार के साथ फाउंडेशन की साझेदारी के विषय में उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि बिहार ने विशेषकर महिलाओं, माताओं, नवजात शिशुओं व पांच साल से छोटे बच्चों के हित में स्वास्थ्य व पोषण के स्तर में बेहतर सुधार किया है. बिल गेट्स ने कहा कि बिल एण्ड मिलिंडा गेट्स फाउन्डेशन पूरे राज्य में महिलाओं, माताओं और बच्चों को जन स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 2010 से बिहार सरकार और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
उन्होंने घोषणा की कि हम मातृ, नवजात और शिशु स्वास्थ्य, पोषण परिवार नियोजन, टीकाकरण, संक्रामक रोग प्रबंधन (दस्त रोग, निमोनिया और क्षय रोग), कालाजार उन्मूलन और कृषि, स्वच्छता और वित्तीय समावेषण से जुड़े मुद्दों पर अगले पांच सालों तक सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि सरकार के स्वास्थ्य, पोषण व विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके.
बिल गेट्स ने बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे काम की सराहना भी की. साथ ही मुख्यमंत्री के साथ राज्य में स्वास्थ्य व पोषण के सफलताओं को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.