मैं नहीं हूं सलमान की हीरोइन

मैं नहीं हूं सलमान की हीरोइनबॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म सुल्तान में होने की अटकलों को खारिज किया है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं. ऐसी अटकलें थीं कि परिणीति फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका के लिए ली गयी हैं, लेकिन अभिनेत्री ने रविवार को टि्वटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

मैं नहीं हूं सलमान की हीरोइनबॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म सुल्तान में होने की अटकलों को खारिज किया है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं. ऐसी अटकलें थीं कि परिणीति फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका के लिए ली गयी हैं, लेकिन अभिनेत्री ने रविवार को टि्वटर पर स्पष्ट किया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. परिणीति ने रविवार को टि्वटर पर लिखा, मैं सुल्तान नहीं कर रही हूं. कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें. जब सही समय आयेगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी. परिणीति ने 2011 में फिल्म लेडिस वर्सेस रिकी बहल के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी. उनकी पिछली रिलीज फिल्म किल दिल थी, जो नवंबर, 2014 में प्रदर्शित हुई. फिल्म सुल्तान के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल ईद पर प्रदर्शित होगी. सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version