तत्काल बिजली : पहले दिन आये 1190 आवेदन

पटना : पेसू के तमाम अवर प्रमंडल व प्रशाखा कार्यालयों में दो दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया. शिविर के पहले दिन 1190 लोगों ने कनेक्शन के लिए अप्लाई किया. वहीं लगभग 3000 लोगों ने कनेक्शन के लिए फॉर्म भी लिये. पटना पूर्वी के बांकीपुर प्रमंडल में 78, राजेंद्र नगर में 26, गुलजारबाग में 87, कंकड़बाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 4:46 AM

पटना : पेसू के तमाम अवर प्रमंडल व प्रशाखा कार्यालयों में दो दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया. शिविर के पहले दिन 1190 लोगों ने कनेक्शन के लिए अप्लाई किया. वहीं लगभग 3000 लोगों ने कनेक्शन के लिए फॉर्म भी लिये.

पटना पूर्वी के बांकीपुर प्रमंडल में 78, राजेंद्र नगर में 26, गुलजारबाग में 87, कंकड़बाग 115, पटना सिटी में 109 और पटना पश्चिमी के न्यू कैपिटल में 148, डाकबंगला में 74, पाटलिपुत्र में 53, गर्दनीबाग में 58 लोगों व दानापुर में 442 लोगों ने कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है.

आवेदन भरने में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कर्मचारी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि शिविर में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम तीस दिन के भीतर नया कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. एक बार आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को दोबारा किसी काम के लिए दौड़ना नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version