एसडीओ चालक हत्याकांड की सुनवाई आज
एसडीओ चालक हत्याकांड की सुनवाई आज – कोर्ट में पुलिस सौंपेगी केस डायरी, मृतक के माता-पिता और भाई का 164 के तहत हो चुका है बयान – हत्यारोपितों की गिरफ्तारी से रोक हटाने की डिमांड करेगी पुलिस, कोर्ट करेगा मामले का अवलोकन संवाददाता, पटना भागलपुर एसडीओ के चालक सन्नी कुमार (23) की हत्या के मामले […]
एसडीओ चालक हत्याकांड की सुनवाई आज – कोर्ट में पुलिस सौंपेगी केस डायरी, मृतक के माता-पिता और भाई का 164 के तहत हो चुका है बयान – हत्यारोपितों की गिरफ्तारी से रोक हटाने की डिमांड करेगी पुलिस, कोर्ट करेगा मामले का अवलोकन संवाददाता, पटना भागलपुर एसडीओ के चालक सन्नी कुमार (23) की हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. पुलिस अदालत को केस डायरी सौंपेगी. इस केस में कोर्ट की तरफ से बयान, साक्ष्य व तथ्य का अवलोकन करने के बाद हत्यारोपितों की गिरफ्तारी से रोक हटा सकती है. वहीं, राजीव नगर पुलिस ने इस सुनवाई से पहले सिविल कोर्ट में सन्नी के माता-पिता व भाई का 164 के तहत बयान कराया है. गौरतलब है कि सन्नी हत्याकांड के आरोपित एसडीओ कुमार अनुज, उनकी पत्नी दिव्या सिन्हा और कंपाउंडर अमरेश कुमार की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी तलब की है. इसको लेकर राजीव नगर पुलिस ने कई लोगों का लिखित बयान कराया है. इसके अलावा ठोस साक्ष्य के लिए एफएसएल को जांच सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. सोमवार को सिविल कोर्ट में इस केस की सुनवाई होगी. पुलिस ने हत्यारोपितों के खिलाफ जो भी तथ्य जुटाये हैं, वह उसे पेश करेगी. अगर गिरफ्तारी से रोक हटता है, तो पुलिस को आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करेगी. वहीं कोर्ट केस डायरी में अंकित वस्तु स्थिति को देखने के बाद आदेश देगा. राजीव नगर पुलिस ने शुक्रवार को सन्नी की मां शांति, पिता मधेस प्रसाद और भाई मुन्ना का कोर्ट में 164 का बयान कराया है. तीनों ने एफआइआर में दर्ज आरोप को दोहराया है. सन्नी के पिता ने अपने बयान में कहा कि उनका बेटा सन्नी करीब एक साल से एसडीओ कुमार अनुज की गाड़ी चलाता था. कुछ दिन पहले दूसरी गाड़ी में टक्कर लग जाने से उसे हटा दिया गया था, लेकिन दोबारा उसे रखा गया. वह पिछले तीन महीने से घर नहीं आया था. घरवालों ने एसडीओ, उनकी पत्नी और कंपाउंडर अमरेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.