पहले दो पेपर के बीच आधे घंटे का ब्रेक- नेट के पैटर्न में इस बार से लागू हो रहा बदलाव- चप्पल पहन कर जाना होगा अभ्यर्थियों कोलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीबीएसइ ने इस बार यूजीसी नेट के पैटर्न में चेंज किया है. नया पैटर्न 27 दिसंबर को होनेवाली परीक्षा से ही लागू किया जायेगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सीबीएसइ ने इस बार पहले और दूसरे पेपर के बीच आधे घंटे का ब्रेक दिया है. अभ्यर्थी एक पेपर देने के बाद थोड़ा रिलैक्स हो पायेंगे. इससे उनको दूसरे पेपर में ओएमआर सीट भरने में आराम मिलेगा. सीबीएसइ ने नेट-2015 का सेशन और समय की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है.तीन सेशन में परीक्षाफिलहाल नेट की परीक्षा तीन सेशन में ली जाती है. नेट के पहले और दूसरे पेपर में ब्रेक नहीं मिलता था, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए सीबीएसइ ने पहले और दूसरे पेपर में करीब आधे घंटे का ब्रेक दिया है. इस ब्रेक से अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है. अभ्यर्थियों ने सीबीएसइ के इस कदम की सराहना की है और इसे एक सकारात्मक कदम करार दिया है.दोनों पेपर में अलग ओएमआरनेट की परीक्षा में पहले और दूसरे पेपर के लिए ओएमआर शीट अलग-अलग होती है. इससे अभ्यर्थियों को ओएमआर सीट भरने में परेशानी होती है. पहला पेपर समाप्त होने पर आनन-फानन में ही ओएमआर शीट भरनी पड़ती थी, लेकिन अब ओएमआर शीट भरने का समय मिल जायेगा. इसके अलावा अोएमआर शीट भर कर प्रश्न बुकलेट को हल कर सकेंगे. केवल एडमिट कार्ड साथ लाएंनेट के परीक्षार्थियों को इस बार सीबीएसइ के कई सख्त नियमों का भी सामना करना पड़ेगा. बोर्ड की मानें तो एआइपीएमटी से सबक लेकर बोर्ड ने सारे नियमों को यूजीसी नेट में लागू करने का निर्णय लिया है. बोर्ड ने तमाम अभ्यर्थियों को चप्पल पहन कर परीक्षा देने आने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मोबाइल, मनी पर्स, हाथ घड़ी आदि पर भी रोक लगा दी गयी है. सीबीएसइ की मानें तो परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी बस अपना एडमिट कार्ड लेकर आयेंगे.
BREAKING NEWS
पहले दो पेपर के बीच आधे घंटे का ब्रेक
पहले दो पेपर के बीच आधे घंटे का ब्रेक- नेट के पैटर्न में इस बार से लागू हो रहा बदलाव- चप्पल पहन कर जाना होगा अभ्यर्थियों कोलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीबीएसइ ने इस बार यूजीसी नेट के पैटर्न में चेंज किया है. नया पैटर्न 27 दिसंबर को होनेवाली परीक्षा से ही लागू किया जायेगा. अभ्यर्थियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement