पटना एम्स में छह माह में बनकर तैयार होगा हेलिपैड व ट्रोमा सेंटर आपात स्थिति में एक बार में उतर पायेंगे छह एयर एंबुलेंस, गंभीर मरीजों को तुरंत मिलेगी सुविधाप्रहलाद कुमार, पटनागंभीर मरीजों की सुविधा के लिए पटना एम्स परिसर में छह माह के भीतर हेलिपैड की सुविधा मिलने लगेगी. आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर यहां एक साथ छह एयर एंबुलेंस को उतारा जा सकेगा. इस सेवा के शुरू होने के साथ ही पटना एम्स बिहार में पहला ऐसा अस्पताल बन जायेगा, जहां एयर एंबुलेंस के आवागमन की व्यवस्था होगी. यही नहीं, गंभीर दुर्घटना के शिकार मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्स का ट्रोमा सेंटर भी तैयार कराया जा रहा है. एम्स सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पटना एम्स प्रशासन को अप्रैल तक ट्रोमा सेंटर का काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. तय सीमा में काम पूरा नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार व अधिकारी पर कार्रवाई होगी.ट्रोमा में फरवरी तक लगेंगी नयी मशीनेंट्रोमा सेंटर शुरू करने से पहले वहां पर सिटी स्कैन, एमआरआर, लेजर, माइक्रोस्कोप जैसी अत्याधुनिक मशीनों को लगना है. इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द यह मशीनें परिसर में आ जायेंगी. ट्रोमा सेंटर के लिए मॉड्यूलर ओटी का काम पूरा हो गया है और आइसीयू का काम अभी चल रहा है. कोटआपात स्थिति में गंभीर मरीजों को अगर परिसर में सीधे लाने की बात होगी, तो इसके लिए हेलिपैड की जरूरत पड़ेगी. इस कारण से हेलिपैड का काम छह माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. ट्रोमा के लिए काम चल रहा है. बहुत जल्द मरीजों को संपूर्ण इमरजेंसी सुविधा मिलेगी.डॉ जीके सिंह, निदेशक, एम्स, पटना \\\\B
पटना एम्स में छह माह में बनकर तैयार होगा हेलिपैड व ट्रोमा सेंटर
पटना एम्स में छह माह में बनकर तैयार होगा हेलिपैड व ट्रोमा सेंटर आपात स्थिति में एक बार में उतर पायेंगे छह एयर एंबुलेंस, गंभीर मरीजों को तुरंत मिलेगी सुविधाप्रहलाद कुमार, पटनागंभीर मरीजों की सुविधा के लिए पटना एम्स परिसर में छह माह के भीतर हेलिपैड की सुविधा मिलने लगेगी. आपात स्थिति में जरूरत पड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement