profilePicture

औषधि विभाग के काम की मॉनीटरिंग करेगा ड्रग कंट्रोल सेल

औषधि विभाग के काम की मॉनीटरिंग करेगा ड्रग कंट्रोल सेलचिकित्सक संगठनों ने विभाग को दिया प्रस्ताव संवाददाता, पटनाऔषधि विभाग की कार्यप्रणाली की मॉनीटरिंग को लेकर नया तंत्र विकसित किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सक संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग को अपने अंदर ड्रग कंट्रोल मॉनीटरिंग सेल बनाने का प्रस्ताव दिया है. विभाग में यह सेल नियमित अंतराल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 10:05 PM

औषधि विभाग के काम की मॉनीटरिंग करेगा ड्रग कंट्रोल सेलचिकित्सक संगठनों ने विभाग को दिया प्रस्ताव संवाददाता, पटनाऔषधि विभाग की कार्यप्रणाली की मॉनीटरिंग को लेकर नया तंत्र विकसित किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सक संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग को अपने अंदर ड्रग कंट्रोल मॉनीटरिंग सेल बनाने का प्रस्ताव दिया है. विभाग में यह सेल नियमित अंतराल पर औषधि विभाग के कार्यों की मॉनीटरिंग करेगा, जिससे नकली व अवैध दवाओं की बिक्री पर अंकुश लग सके. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोई मॉनीटरिंग सेल नहीं होने से औषधि विभाग के कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाती है. इसके चलते समय-समय पर छापेमारी के बावजूद दवा दुकानों में नकली व बिना बिल की दवाएं बिक्री का मामला प्रकाश में आता है. चिकित्सक संगठनों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव खुद इस मॉनीटरिंग टीम का नेतृत्व करे.क्या करेगा ड्रग कंट्रोल सेल यह सेल उन रिपोर्ट की जांच करेगा, जाे ड्रग कंट्रोलर की ओर से औषधि विभाग को दी जाती है. सेल में विभागीय अफसर व ड्रग कंट्रोलर के अलावा रिटायर्ड डॉक्टर भी होंगे. सेल में मौजूद सदस्य दोबारा से रिपोर्ट के आधार पर जांच करेंगे. इसके बाद एक पक्की रिपोर्ट बनेगी. दोबारा जांच से दुकानदार भी गलत दवा नहीं रखेंगे. इस संबंध में भासा महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि अगर विभाग में ड्रग कंट्रोल सेल रहेगा, तो नकली या अवैध दवाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. बाजार में बिकनेवाली दवाओं का दो स्तरों पर जांच होने से दुकानदार भी सहमे रहेंगे. इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. \\\\B

Next Article

Exit mobile version