माओवादियों का मगध बंद आज से
माओवादियों का मगध बंद आज से इमामगंज (गया). प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने रविवार को रानीगंज बाजार में पोस्टर छोड़ कर सात, आठ व नौ दिसंबर को मगध बंद का एलान किया है. पोस्टर पर ऐसे तीन दुकानदारों के नाम लिखे गये हैं, जिन्होंने पिछले दिनों की बंदी में अपनी दुकानें खोली थीं. भाकपा […]
माओवादियों का मगध बंद आज से इमामगंज (गया). प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने रविवार को रानीगंज बाजार में पोस्टर छोड़ कर सात, आठ व नौ दिसंबर को मगध बंद का एलान किया है. पोस्टर पर ऐसे तीन दुकानदारों के नाम लिखे गये हैं, जिन्होंने पिछले दिनों की बंदी में अपनी दुकानें खोली थीं. भाकपा माओवादियों की रीजनल कमेटी के प्रवक्ता मानसजी के हवाले से कहा गया है कि पुलिस जनता पर जुल्म करना बंद करे. निर्दोष लोगों को माओवादी बता कर जेल भेजने का काम बंद हो. पोस्टर में लिखा गया है कि अगर निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया गया, तो अनिश्चितकाल के लिए बिहार बंद किया जायेगा.