पति-पत्नी करते थे चेन स्नेचिंग, पकड़े गये
पति-पत्नी करते थे चेन स्नेचिंग, पकड़े गये-राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ पर दिया था घटना को अंजाम संवाददाता, पटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ पर एक पति-पत्नी ने निजी कंपनी के कर्मचारी शशिभूषण के गले से सोने का चेन छीन लिया और फरार होने लगे. हालांकि शशिभूषण ने शोर मचा दिया […]
पति-पत्नी करते थे चेन स्नेचिंग, पकड़े गये-राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ पर दिया था घटना को अंजाम संवाददाता, पटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ पर एक पति-पत्नी ने निजी कंपनी के कर्मचारी शशिभूषण के गले से सोने का चेन छीन लिया और फरार होने लगे. हालांकि शशिभूषण ने शोर मचा दिया तो उन लोगों को खदेड़कर आशियाना मोड़ के समीप पकड़ लिया गया. लोगों ने दोनों को राजीव नगर पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़े गये लोगों में धनंजय व पूजा शामिल है. ये लोग रामनगर पश्चिम चंपारण के रहने वाले है , हालांकि पटनना में आशियाना में ही किराये का कमरा लेकर रहते थे. बताया जाता है शशिभूषण रामनगरी मोड़ के एक एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर निकला. इसी बीच बाइक पर सवार धनंजय व पूजा पहुंचे और पूजा ने गले से सोने की चेन छीन लिया. इसके बाद धनंजय बाइक को काफी तेजी से लेकर भागने लगा.