बाबरी मसजिद का मना 23वां शहादत दिवस

बाबरी मसजिद का मना 23वां शहादत दिवस- भारतीय मोमिन फ्रंट ने काला दिवस के रूप में मनाया – जस्टिस मूवमेंट व महानगर भाकपा ने निकाला शांति मार्च संवाददाता, पटना भारतीय मोमिन फ्रंट के तत्वावधान में बाबरी मसजिद का 23वां शहादत दिवस अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास मनाया गया. इसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 11:11 PM

बाबरी मसजिद का मना 23वां शहादत दिवस- भारतीय मोमिन फ्रंट ने काला दिवस के रूप में मनाया – जस्टिस मूवमेंट व महानगर भाकपा ने निकाला शांति मार्च संवाददाता, पटना भारतीय मोमिन फ्रंट के तत्वावधान में बाबरी मसजिद का 23वां शहादत दिवस अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास मनाया गया. इसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव महेश गोप और संचालन मो अब्बास नकवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि बाबरी मसजिद की जगह अयोध्या में राम मंदिर का झूठा प्रचार-प्रसार कर धार्मिक भावनाओं का ‌भरकाया जा रहा है. इससे देशवासियों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश हो रही है. सभा में युवा मोरचा के राष्ट्रीय महासचिव अमजद जावेद, देवेंद्र कुमार सिंह, राम प्रसाद चंद्रवंशी, डाॅ एमए नवाब, राकेश कुमार, कुमार हरिचरण सिंह यादव, मो मूसा क्रांति, आशा देवी समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं, इस मौके पर जस्टिस मूवमेंट ने शांति मार्च निकाला. यह मार्च अंजुमन इस्लामिया हॉल से कारगिल चौक तक गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अंजुम बारी हिंदुस्तानी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए काला दिन है. मार्च में मो गुलरेज, मनोज कुमार, आजम शेख, एस फातिमा, महाराज अविनाश, शिवानंद गिरी आदि मौजूद थे. पटना महानगर भाकपा ने भी इस अवसर पर मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं का जुलूस काजीपुर से भगत सिंह चौक तक पहुंचा. कार्यक्रम में प्रमोद कुमार नंदन, मनोज प्रसाद, कृष्णा चौहान, शांति देवी, रिजवान, सुमित्रा देवी, शिव शर्मा, जितेंद्र कुमार रमण, सुशील उमाराज समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version