बहन और उसके पति को भाईयों ने घर से निकाला
बहन और उसके पति को भाईयों ने घर से निकाला-सुल्तानगंज थाने के पत्त्थर की मस्जिद के समीप की घटना संवाददाता, पटना सिटीबहन पूजा व उसके पति आेमप्रकाश को उसके ही सगे भाई विनोद कुमार व अन्य ने पुश्तैनी मकान से बाहर निकाल दिया और मारपीट भी की. यह घटना सुल्तानगंज थाने के पत्त्थर की मस्जिद […]
बहन और उसके पति को भाईयों ने घर से निकाला-सुल्तानगंज थाने के पत्त्थर की मस्जिद के समीप की घटना संवाददाता, पटना सिटीबहन पूजा व उसके पति आेमप्रकाश को उसके ही सगे भाई विनोद कुमार व अन्य ने पुश्तैनी मकान से बाहर निकाल दिया और मारपीट भी की. यह घटना सुल्तानगंज थाने के पत्त्थर की मस्जिद के पास घटित हुई. बताया जाता है कि पूजा को उसके पिता गणेश महतो ने रहने के लिए पुश्तैनी मकान दिया था. लेकिन भाईयों को यह मंजूर नहीं था. इधर इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सुल्तानगंज थाने में शिकायत की है.