किसान को बंधक बना कर की लूटपाट
किसान को बंधक बना कर की लूटपाट-गोपालपुर थाने के मनोहरपुर कछुआरा के समीप की घटना संवाददाता, पटना गोपालपुर थाने के मनोहरपुर कछुआरा के पास अपराधियों ने किसान सुरेश कुमार को बंधक बना कर लूटपाट की. इस दौरान लूटेरो ने इन्हें हथियार का भय दिखा कर एक कमरे में भी बंद कर लिया. पैसा व मोबाइल […]
किसान को बंधक बना कर की लूटपाट-गोपालपुर थाने के मनोहरपुर कछुआरा के समीप की घटना संवाददाता, पटना गोपालपुर थाने के मनोहरपुर कछुआरा के पास अपराधियों ने किसान सुरेश कुमार को बंधक बना कर लूटपाट की. इस दौरान लूटेरो ने इन्हें हथियार का भय दिखा कर एक कमरे में भी बंद कर लिया. पैसा व मोबाइल लूटने के बाद इन्हें छोड़ दिया तो सुरेश कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने स्स्थानीय थानाध्यक्ष को मामले का त्वरित अनुसंधान कर खुलासा करने का निर्देश दिया और गश्ती पर ध्यान देने का भी निर्देश दिया. बताया जाता है कि सुरेश कुमार भी मनोहरपुर कछुआरा के रहने वाले है और वे सोनपुर मेला से घूम कर वापस अपने घर लौट रहे थे.