डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने का मामला: शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर, पत्र की कर रही जांच
पटना : डॉ सुनील से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वह इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि कई प्रख्यात चिकित्सक हैं, लेकिन बाकी को क्यों नहीं इस तरह के पत्र भेजे गये हैं. सर्जन डाॅ सुनील को ही यह पत्र आया, इस पर […]
पटना : डॉ सुनील से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वह इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि कई प्रख्यात चिकित्सक हैं, लेकिन बाकी को क्यों नहीं इस तरह के पत्र भेजे गये हैं. सर्जन डाॅ सुनील को ही यह पत्र आया, इस पर अनुसंधान जारी है. इसके साथ ही पुलिस ने डाॅ सुनील के साथ पांच साल पहले भी काम करने वाले लोगों की सूची बनाने में लग गयी है. क्योंकि, पुलिस को शक है कि इस तरह की शरारत वे लोग भी कर सकते हैं.
पुलिस इस बात की भी जानकारी लेने में लगी है कि कहीं एक तीर से दो निशाना बनाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है. इसके लिए लालमोहन के डॉ सुनील के यहां कभी भी काम करने के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है.
क्या है धमकी भरे पत्र में : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डॉ सुनील से स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर मांगी गयी दो करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में रंगदार ने अपना नाम अशोक कुमार यादव व खुद को मोकामा विधायक अनंत सिंह का शूटर बताया है. उसमें कहा गया है कि पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर सारा पैसा प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी बिहटा के पास आकर पहुंचा दें. पत्र में यह भी सलाह दी गयी है कि अगर दो करोड़ से कम देना है, तो मेरे विधायक जी से जेल में संपर्क पर इस कागज पर लिखवा लिजिएगा कि कितना देना है.
उठवा लेने की धमकी : पत्र में यह भी कहा गया है कि डॉक्टर साहब रुपया नहीं मिला, तो इनोवा गाड़ी सहित फोर लेन पटना से उठवा लेंगे. तब आपसे पांच करोड़ रुपये लेंगे. इसलिए अच्छा होगा कि अभी मात्र दो करोड़ रुपये दे दीजिए. इसके पहले भी कई और डॉक्टर ने रुपये पहुंचाये हैं. यह बात पुलिस को पता नहीं चलनी चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.