11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदानंद सिंह ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफ की

पटना : बिहार विधानसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भागलपुर और कहलगांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 की जर्जर स्थिति का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि वह अगले वर्ष फरवरी तक इस मार्ग की मरम्मत करा देंगे. सदानंद ने बिहार विधानसभा […]

पटना : बिहार विधानसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भागलपुर और कहलगांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 की जर्जर स्थिति का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि वह अगले वर्ष फरवरी तक इस मार्ग की मरम्मत करा देंगे.

सदानंद ने बिहार विधानसभा में आज एक ध्यानाकर्षण के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 की जर्जर स्थिति का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाते हुए आरोप लगाया कि भागलपुर और कहलगांव के बीच की मात्र 30 किलोमीटर की दूरी को तय करने में तीन घंटे से अधिक का समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें और उनके साथियों को धरना देना पडेगा.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में अपने पहले ध्यानाकर्षण का उत्तर देते हुए सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह इस कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करवा लेंगे. उन्होंने कहा कि ‘जनता ने जनादेश काम करने के लिए दिया है, भोग के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि सिंह और उनके साथियों को इस काम के लिए धरने पर नहीं बैठना पडेगा. ध्यानाकर्षण का उत्तर देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में खनन पर प्रतिबंध होने के कारण भारी ट्रक इस मार्ग से होकर झारखंड जाते हैं जिसके कारण सड़कों पर बडे-बडे खड्ढे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर चार लेन की सड़क प्रस्तावित है जिसके लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ समन्वय स्थापित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें