गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में सम्मानित किये जायेंगे 200 शक्षिक
गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में सम्मानित किये जायेंगे 200 शिक्षक गोल शिक्षक अचीवमेंट अवॉर्ड, बिहार के शिक्षकों का छात्रों और समाज में उनके द्वारा दिए गये योगदान को सम्मानित करने की प्रभात खबर और गोल संस्थान की संयुक्त पहल है. इस पहल की शुरुआत 2014 में 50 शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ हुई थी. […]
गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में सम्मानित किये जायेंगे 200 शिक्षक गोल शिक्षक अचीवमेंट अवॉर्ड, बिहार के शिक्षकों का छात्रों और समाज में उनके द्वारा दिए गये योगदान को सम्मानित करने की प्रभात खबर और गोल संस्थान की संयुक्त पहल है. इस पहल की शुरुआत 2014 में 50 शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ हुई थी. वर्तमान में यह सम्मान आइसीएसइ, सीबीएसइ और बिहार बोर्ड के कक्षा 7, 8, 9, 10 के गणित एवं विज्ञान और 11 वीं तथा 12वीं के शिक्षकों के लिए है.शिक्षकों का चयन गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग ले रहे बच्चों द्वारा प्रस्तावित शिक्षकों के बीच होगा. गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसइ) कक्षा 7-12 तक के बच्चों की प्रतिभा को परखने का एक राष्ट्रीय मंच है. यह जांच परीक्षा पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार के लगभग सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी. जो विद्यार्थी इस जांच परीक्षा में भाग लेंगे, उनको गणित और विज्ञान के तीन शिक्षकों को मनोनित करने का विकल्प मिलेगा. शिक्षकों का अंतिम चयन भाग ले रहे बच्चों की जांच परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. गोल संस्थान के निदेशक बिपीन कुमार सिंह ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक की समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जबकि उन्हें जिस स्तर पर सम्मान मिलना चाहिए, उसमें बड़ी कमी है. गोल शिक्षक एचिवमेंट अवार्ड समाज में शिक्षकों के योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित करने की एक छोटी-सी पहल है. शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया परिणाम आधरित पारदर्शिता को ध्यान में रखकर निर्धरित की गयी है. यह शिक्षकों के छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर शिक्षकों को सम्मानित करने का अपनी तरह का अकेला कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में बिहार के छः जोन में विभाजित सभी जिलों के करीब 200 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. —————- नामांकन में कैसे भाग लें- – छात्र गोल टैलेंट सर्च एग्जाम फॉर्म में शिक्षक को मनोनित करें. – शिक्षक का चयन छात्रों की जांच परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा.- राष्ट्रीय और जोनल रैंक के टाॅप 200 छात्रों के द्वारा नामांकित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा.- सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड विद्यालय के शिक्षक भाग ले सकते हैं.- जीटीएसइ फॉर्म www.gtse.in पर भुगतान कर भरे जा सकते हैं.- फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, परीक्षा की तारीख 3 जनवरी और मुख्य परीक्षा की तारीख 17 जनवरी है.- परीक्षा फॉर्म आपके नजदीकी पुस्तक बिक्री केन्द्र पर भी उपलब्ध है. – विशेष जानकारी के लिए 9608351980, 9546150791 और 7564902204 पर डायल कर सकते हैं.