अभय संग भी रोमांस करेंगी तापसी
अभय संग भी रोमांस करेंगी तापसी खबरों के मुताबिक हाल ही में तापसी पन्नू को अनुभव सिन्हा की फिल्म हुंकार के लिए रितेश देशमुख के साथ कास्ट किया गया है. अब खबर यह है कि इसी फिल्म में तापसी अभय देओल के साथ भी रोमांस करती नजर आयेंगी. फिल्म हुंकार में रितेश और अभय तीव्र […]
अभय संग भी रोमांस करेंगी तापसी खबरों के मुताबिक हाल ही में तापसी पन्नू को अनुभव सिन्हा की फिल्म हुंकार के लिए रितेश देशमुख के साथ कास्ट किया गया है. अब खबर यह है कि इसी फिल्म में तापसी अभय देओल के साथ भी रोमांस करती नजर आयेंगी. फिल्म हुंकार में रितेश और अभय तीव्र किरदार में नजर आनेवाले हैं. हालांकि तापसी के किरदार की जानकारी अब तक गुप्त रखी गयी है. हुंकार एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जो बनारस शहर में शूट की जानेवाली है. अगले वर्ष जनवरी में तापसी इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करनेवाली हैं.