कैटरीना जैसी दिखने का भुगतना पड़ा खामियाजा
कैटरीना जैसी दिखने का भुगतना पड़ा खामियाजाबॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि शुरुआत में उन्हें कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्री दिखने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. जरीन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘वीर’ से की थी. ‘वीर’ के प्रोमोशन के दौरान जरीन खान को कैटरीना कैफ जैसी […]
कैटरीना जैसी दिखने का भुगतना पड़ा खामियाजाबॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि शुरुआत में उन्हें कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्री दिखने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. जरीन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘वीर’ से की थी. ‘वीर’ के प्रोमोशन के दौरान जरीन खान को कैटरीना कैफ जैसी कहा जाता था. जरीन खान ने कहा वह वक्त अजीब था. मुझे लोग कैटरीना जैसा कहते थे, जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ता था, क्योंकि इंडस्ट्री में एक जैसे दिखने वाले दो लोगों को चांस नहीं मिलता है. यहां सब अपनी पहचान बनाने आये हैं. मैं भी अपनी पहचान बनाना चाहती हूं. किसी के साये में नहीं रहना चाहती. अच्छा लगता है कि लोग अब मुझे मेरे नाम से जानते हैं. वीर के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आये, लेकिन मैंने नहीं लिये .उस समय यह भी लगता था कि ले लेना चाहिए, लेकिन उन फिल्मों का हश्र देख कर लगा कि अच्छा हुआ जो मैंने वे फिल्में नहीं कीं. मैं सैफ अली खान की फिल्मों की दीवानी हूं और उनके साथ लव स्टोरी करना चाहूंगी. साथ ही रणवीर सिंह के साथ फिल्में करना चाहूंगी.