profilePicture

व्यावसायिक सिनेमा में मेरे लिए कोई जगह नहीं

व्यावसायिक सिनेमा में मेरे लिए कोई जगह नहींलीक से हट कर बनी जाल, भोपाल : ए प्रेयर फॉर रेन और ब्रिक लेन जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी का मानना है कि मुख्यधारा के व्यावसायिक सिनेमा में उनके लिए कोई जगह नहीं है. तनिष्ठा ने बताया, मुझे कभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

व्यावसायिक सिनेमा में मेरे लिए कोई जगह नहींलीक से हट कर बनी जाल, भोपाल : ए प्रेयर फॉर रेन और ब्रिक लेन जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी का मानना है कि मुख्यधारा के व्यावसायिक सिनेमा में उनके लिए कोई जगह नहीं है. तनिष्ठा ने बताया, मुझे कभी भी किसी अच्छी भूमिका की पेशकश नहीं की गयी. जिस तरह की फिल्मों का प्रस्ताव मुझे मिला है, मुझे लगता है कि उसमें अधिकतर फिल्मों में मेरे करने लायक बहुत कम था. मेरे लिए कुछ खास नहीं था. ऐसे में मैं स्वतंत्र फिल्में करके खुश हूं. भूमिका या फिल्म ऐसी होनी चाहिए, जिसमें मेरी प्रतिभा के साथ न्याय हो सके. मुझे तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में पसंद हैं. हालांकि 35 वर्षीया अभिनेत्री अब भी स्वतंत्र और व्यावसायिक दोनों तरह की फिल्मों में अपने कैरियर के बीच संतुलन बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मैं मुख्यधारा की व्यावसायिक फिल्म में काम करना पसंद करूंगी. भूमिका की लंबाई मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती है. मैं स्वतंत्र और व्यावसायिक फिल्मों, दोनों में संतुलन बनाना चाहती हूं. अभिनेत्री ने संजय लीला भंसाली के काम की तारीफ की. तनिष्ठा की हाल ही में एंग्री इंडियन गोडेसिस नामक फिल्म आयी है, जिसकी काफी सराहना हुई है. उनकी अगली फिल्म चौरंगा अगले साल आठ जनवरी को प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version